पिछले हफ्ते की बात है नर्स ने यह कहते हुऐ मुझे वैक्सीन
देने से मना कर दिया कि आप 40 साल वाले एज ग्रुप के
नही लगते हो.
यह बात मेरी पत्नी ने कुछ ज्यादा ही दिल पर ले ली.
घर आकर बीबी ने गुस्से में मेरे हेयर ड्रॉयर, रेज़र , कलर आदि सभी छुपा दिए.....
आज फिर वो मुझे पूरी तैयारी के साथ अस्पताल लेकर गई..
नर्स आँखे नचाते वैक्सीन देते हुए बोली...
बाबा ! जरा जल्दी आना था ना...आपको पता है ,आपके साथ के लोग दो ..दो डोज ले चुके हैं....
ये तो अच्छा हुआ , कि आपकी बहुरानी बहुत समझदार हैं,
इसलिए कुछ देर से ही सही मगर आपको टीका लगवाने ले आई है. ..
अब जाके मेरी पत्नी के कलेजे में ठंडक मिली 😩🤭😰😣🙄
सभी 40 + नौजवानो को समर्पित ....🥰😃🥰
🙏💞 सर्वे भवंतु सुख़िन: ~ सर्वे संतु निरामय: 💞🙏