कोरोना भी एक अजीब नमूना है 👇
डॉक्टर और एक व्यक्ति की बातचीत
व्यक्ति :- अगर कोरोना निगेटिव आया तो ?
डॉक्टर :- मास्क लगाओ, सोशल डिस्टेंसिंग रखो ।
व्यक्ति :- अगर पॉज़िटिव आया तो ?
डॉक्टर :- तो भी यही करना है ।
व्यक्ति :- पोज़िटिव हो तो कहां रहना है ?
डॉक्टर :- घर पर ।
व्यक्ति :- और निगेटिव हो तो ?
डॉक्टर :- तो भी घर पर ।
व्यक्ति :- अगर निगेटिव आया तो क्या लें ?
डॉक्टर :- विटामिन बी, सी, हल्दी वाला दूध इम्युनिटी के लिए ।
व्यक्ति :- अगर पॉज़िटिव आया तो ?
डॉक्टर :- तो भी यही लेना है ।
व्यक्ति :- जब दोनों में एक ही करना है तो टेस्ट क्यों करवायें ?
डॉक्टर :- अजीब हो, टेस्ट के बिना पता कैसे चलेगा कि पॉज़िटिव हो या नेगेटिव !
😝😝😝🙃😂😂😂
आप चाहे इसे मजाक समझिए
पर
सच्चाई यही है ।
😂😂😂